मोनाको ग्रां प्री:हम्पी उपविजेता,कोस्टिनीयुक को खिताब
भारत के शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ने एक बार फिर दिखाया की वह विश्व चैम्पियन बनने की काबलियत रखती है और पलटवार करना भी जानती है । मोनाको में चल रही फीडे ग्रां प्री में अंतिम राउंड में उन्होने सबसे आगे चल रही और एक अंक की बढ़त हासिल कर चुकी आलेक्सन्द्रा गोरयाचकिना को पराजित करते हुए सारे समीकरण बदल दिये । प्रतियोगिता में शुरुआत से ही बढ़त पर चल रही कोनेरु हम्पी नौवे और दसवें राउंड में अपनी बढ़त खो बैठी थी पर प्रतियोगिता के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को ही अंतिम राउंड में हराना उनकी काबलियत दिखाता है खासतौर पर जिस अंदाज में वह जीती वह आसाधारण तकनीक थी । 7 अंको पर तीन खिलाड़ियों के पहुँचने के बाद खैर टाईब्रेक किस्मत अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक के हाथो में रही और खिताब उन्हे मिला ,हम्पी दूसरे तो गोरयाचकिना तीसरे स्थान पर रही । खैर हम्पी नें फीडे ग्रां प्री में अपना पहला स्थान बनाए रखा है । पढे यह लेख
भारत की कोनेरु हम्पी बनी मोनाको फीडे ग्रां प्री उपविजेता ,रूस की कोस्टिनीयुक बनी विजेता , गोरयाचकिना को तीसरा स्थान
विश्व शतरंज संघ की दूसरी अधिकृत फीडे ग्रां प्री में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें लगातार दो खराब राउंड के बाद अंतिम दिन एक बार फिर अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए सबसे आगे चल रही विश्व नंबर 4 आलेक्सन्द्रा गोरयाचकिना को पराजित कर दिया । सेमी स्लाव ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हम्पी नें अपने बेहतरीन खेल के दम पर शुरुआत से ही एक प्यादे की बढ़त हासिल कर ली और उसके बाद हाथी और ऊंट के शानदार एंडगेम से एक अच्छी तकनीकी जीत 68 चालों में हासिल की ।
साथ ही हम्पी के साथ दूसरे स्थान पर चल रही रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें जर्मनी की एलिसाबेथ पेहट्ज़ को बेहद रोमांचक मैच में मात देते हुए खिताब की दौड़ को रोमांचक बना दिया ।
ऐसे में जब तीनों खिलाड़ी 7 अंक पर पहुँच गए तो खिताब का निर्धारण टाईब्रेक के आधार पर होना था । ऐसे में टाईब्रेक के आधार पर रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक पहले ,भारत की कोनेरु हम्पी दूसरे तो रूस की आलेक्सन्द्रा गोरयाचकिना तीसरे स्थान पर रही । हालांकि पुरुष्कार राशि तीनों खिलाड़ियों में बराबर बराबर बांटी गयी साथ ही ग्रां प्री सीरीज के अंक भी तीनों खिलाड़ियों में बराबर बांटे गए ।
चीन की ज़्हओ क्षुए से हारकर हरिका के लिए टूर्नामेंट छठे स्थान पर खत्म हुआ
टाईब्रेक के अनुसार सभी खिलाड़ियों की रैंकिंग
अन्य स्थानो पर रूस की काटेरयना ,उक्रेन की अन्ना मुजयचूक ,भारत की हरिका द्रोणावल्ली ,स्वीडन की पिया क्रामलिंग ,उक्रेन की मारिया मुजयचूक ,चीन की ज़्हओ क्षुए ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे ,जर्मनी की एलिसाबेथ और रूस की गुनिना वालेंटीना क्रमशः चौथे से 12 वे स्थान तक रही ।
अंतिम राउंड की जीत नें हम्पी को ना सिर्फ ग्रां प्री के शीर्ष पर बनाए रखा बल्कि उन्होने लाइव रेटिंग में एक बार फिर गोरयाचकिना को पीछे छोड़ दिया
क्यूंकी हम्पी नें इससे पहले मॉस्को में फीडे ग्रां प्री का पहला पड़ाव जीता था वह कुल 293 अंको के साथ ग्रां प्री में सबसे आगे चल रही है । रूस की आलेक्सन्द्रा गोरयाचकिना 253 अंक तो रूस की लागनों काटेरयाना 180 अंक तो कोस्टिनीयुक 178 अंको पर है , विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून और भारत की हरिका द्रोणावल्ली के 120 अंक है ।