मोनाको ग्रां प्री - हारी बाजी जीतकर की हम्पी नें शुरुआत
भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें एक बार फिर अपनी जबरजस्त जुझारू क्षमता का परिचय देते हुए रूस की गुनिना वालेंटीना के खिलाफ काले मोहरो से खेलते हुए एक लगभग हारी हुई बाजी को पलटते हुए मोनाको महिला ग्रां प्री की बेहतरीन शुरुआत की और शुरुआती बढ़त हासिल कर ली । आपको बता दे की कोनेरु इससे पहले रूस मे हुई महिला ग्रां प्री का पहला पड़ाव जीत चुकी है और इस समय 160 अंक लेकर फीडे महिला कैंडीडेट मे पहुँचने की दौड़ में सबसे आगे बनी हुई है और अगर वह यहाँ भी खिताब जीतती है तो उनका अगले वर्ष होने वाले फीडे कैंडीडेट में खेलना तय हो जाएगा । भारत की दूसरी शीर्ष महिला खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें ड्रॉ खेलते हुए प्रतियोगिता की शुरुआत की । पहले दिन हम्पी जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही । पढे यह लेख
फीडे महिला ग्रां प्री के की शुरुआत भारत के लिहाज से शानदार रही और भारत की शीर्ष खिलाड़ी और विश्व नंबर 3 कोनेरु हम्पी नें दो माह पहले रूस में पहली ग्रां प्री जीतने के बाद यहाँ पर भी जीत के साथ अपनी शुरुआत की और पहले दिन ही पूरा अंक हासिल करते हुए शुरुआती एकल बढ़त बना ली है ।
काले मोहरो से खेल रही कोनेरु के सामने रूस की अनुभवी खिलाड़ी गुनिना वालेंटीना थी । सफ़ेद मोहरो से गुनिना नें राय लोपेज ओपनिंग में साइड लाइन खेलते हुए हम्पी को चौंकाने की कोशिश की और वह इसमें सफल भी रही हम्पी के कमजोर पड़ते राजा पर उन्होने जोरदार हमला करते हुए बाजी को लगभग जीत लिया था पर खेल की 31 वी चाल में हम्पी के हाथी को खेल में सक्रिय होने का मौका देकर पहले उन्होने उनकी खेल में वापसी करा दी और फिर वजीर के खेल से बाहर जाते ही एंडगेम में हम्पी नें उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और लगातार गलतियों के बीच 81 चाल चले मैराथन मुक़ाबले में आखिरकार गुनिना को हार स्वीकार करनी पड़ी ।
भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी विश्व नंबर 10 द्रोणावल्ली हरिका नें जॉर्जिया की नाना दगनिडजे से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । सफ़ेद मोहरो से खेल रही हरिका नें राजा के प्यादे को दो गहर चलकर खेल की शुरुआत की । सिसिलियन डिफेंस में हुआ यह मुक़ाबला 42 चालों में बराबरी पर छूटा ।
अन्य सभी मुक़ाबले भी ड्रॉ रहे जर्मनी की एलिसाबेथ पेहट्ज़ नें चीन की ज़्हो क्षुए से ,स्वीडन की पिया क्रमलिंग नें रूस की अलेक्सान्द्र कोस्टिनीयुक से ,रूस की आलेक्सान्द्र गोरयाचिकना नें हमवतन लगनो काटेरयना से ,तो उक्रेन की मारिया मुजयचूक नें हमवतन अन्ना मुजयचूक से ड्रॉ खेला ।
राउंड 2 के मुक़ाबले