गोवा इंटरनेशनल - 7 भारतीय खिलाड़ियों को मिले नार्म
गोवा इंटरनेशनल नें इस बार अपने आयोजन को हर मायने मे बेहतर किया है और प्रतियोगिता के पहले ही वर्ग के लिए बनाए गए उनके नियमों का असर 9 राउंड की समाप्ति पर दिखाई भी दिया । इस बार 1900 रेटिंग से कम के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में अनुमति ना देना इसके नार्म की संभावना को बढ़ा रहा था और परिणाम ये आया की सात भारतीय खिलाड़ियों नें इस दौरान इंटरनेशनल नार्म हासिल का लिए और इस बात नें भी इसे वर्ष का सबसे सफल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट बना दिया । प्रतियोगिता में पहले ही दो खिलाड़ी मित्रभा गुहा और संकल्प गुप्ता इंटरनेशनल मास्टर बन चुके है और अब अनुज श्रीवात्रि ,के प्रियांका ,आरएस रथनवेल , नीलेश सहा ,मित्रभा गुहा ,आर्यन वर्षने को इंटरनेशनल मास्टर नार्म और साइना सोनालिका को वुमेन इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल हुआ ।
गोवा इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में अंतिम निर्णायक राउंड के पहले अर्मेनिया के पेट्रोसियन मेनुएल 7.5 अंको के साथ ना सिर्फ सबसे आगे चल रहे है बल्कि खिताब जीतने के काफी करीब है ।
हालांकि किसी भी कीमत में उन्हे आधा अंक हासिल करना ही होगा क्यूंकी हारने पर खिताब उनके हाथ से निकल जाएगा पर जिस तरह से उन्होने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है उनके खिताब जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है । पेट्रोसियन मेनुएल नें आज जॉर्जिया के जोजूया दावित से ड्रॉ खेला ।
दूसरे बोर्ड पर टॉप सीड वेनुएजला के इटूरिजगा एडुयार्डो नें लुका पाइचादे से ड्रॉ खेला ।
खैर आज भारत के लिए आज अच्छी खबर दी फीडे मास्टर अनुज श्रीवात्री नें लगातार दूसरे राउंड में ग्रांड मास्टर को पराजित करते हुए आज अपना दूसरा इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल करते हुए इंटरनेशनल मास्टर बनने के काफी करीब पहुँच गए है । अब उन्हे सिर्फ 25 रेटिंग अंक और एक नार्म की औपचारिता पूरी करनी है । आठवे राउंड में उन्होने हमवतन ग्रांड मास्टर एम आर वेंकटेश को पराजित किया था तो आज उन्होने ब्राज़ील के शीर्ष खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर फिएर को मात देते हुए यह कारनामा किया ।
एक और अच्छी खबर दी के प्रियांका नें भी आज हमवतन सृजित पाल को मात देते हुए आज अपना पहला इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल कर लिया । नौ राउंड के बाद भारतीय खिलाड़ियों में नीलेश सहा , अनुज श्रीवात्रि ,पी कोंगुवाल ,श्याम निखिल ,अभिजीत गुप्ता ,गुकेश डी , शार्दूल गागरे ,देबाशीश दास ,नुबर शेख और विनय मट्टा 6.5 अंक बनाकर शीर्ष 10 में जगह बनाने के बड़े दावेदार है ।
Pairings/Results
Round 10 on 2019/06/25 at 0930 hrs
राउंड 9 के सभी मुक़ाबले