chessbase india logo

गोवा इंटरनेशनल R 2&3 – रत्नाकरण के नाम रहा दिन !

by Niklesh Jain - 20/06/2019

गोवा इंटरनेशनल शतरंज का दूसरा दिन भी काफी उलटफेर भरा रहा और कई शानदार मुक़ाबले देखने को मिले पर आज का दिन अगर किसी के नाम रहा तो वह है इंडियन मिखाइल मतलब इंटरनेशनल मास्टर कंथोंली रत्नाकरण के दरअसल उन्होने अपने खेल जीवन की कुछ सबसे शानदार जीतों में से एक जीत दर्ज करते हुए जॉर्जिया के दिग्गज मिखेल मेकहेडिलीशिविली को पराजित को मैच में अपने वजीर के बलिदान देते हुए पराजित कर दिया । उनके अलावा वियानी अंटोनिओ नें जॉर्जिया के लूका पाइचादे को ,संकल्प गुप्ता नें ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फिएर को मित्रभा गुहा नें बांग्लादेश के जियौर रहमान को मात देते हुए तीन राउंड के बाद जॉर्जिया के ही लेवन पंतुसूलिया ,अर्मेनिया के समवेल सहकयान और पेट्रोसियन मेनुएल , दीपन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है ।

तो इससे पहले की हम राउंड 2 और 3 की बात करे ,प्रतियोगिता के पहले दिन क्या हुआ था उस पर नजर डालने के लिए चेसबेस हिन्दी का यह विडियो देखना ना भूले

राउंड 2 

गोवा इंटरनेशनल शतरंज का राउंड 2 में बहुत बड़े उलटफेर दो देखने को नहीं मिले पर कई दिग्गज खिलाड़ियों को ड्रॉ खेलने पर मजबूर जरूर होना पड़ा । सबसे पहले ही बोर्ड पर टॉप सीड वेनेजुएला के इतुरिजागा को मध्य प्रदेश के युवा फीडे मास्टर अनुज श्रीवात्रि नें ड्रॉ पर रोक लिया ।

तो युवा प्रणेश एम नें जॉर्जिया के मेखेडिशिविली मिखेल को ड्रॉ पर रोका ।

नीलाश सहा और स्टुपाक किरिल के बीच भी रोमांचक जंग देखेने को मिली और किसी तरह हाथी के बदले ऊंट लेकर खेल रहे नीलाश ने मैच बचा लिया

पर इसके अलावा अभिषेक केलकर नें ईरान के इदानी पौया को ,नीलेश सहा नें स्टुपाक किरिल को ,रथनवेल वीएस नें जॉर्जिया के दावित जोजुया से ,समीर काठमाले नें मक्सिम तुरोव को ड्रॉ पर रोका । तो इस प्रकार राउंड 2 के बाद इस वर्ष दिल्ली ओपन जीतने वाले जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर लेवन पंतुसूलिया फिलहाल पहले बोर्ड पर पहुँच गए थे  ,अर्मेनिया के सहकायन समवेल ,भारत के अभिजीत गुप्ता ,दीपन चक्रवर्ती समेत कुल 30 खिलाड़ी अपने दोनों राउंड जीत चुके थे और तीसरा राउंड खेलने के लिए तैयार नजर आ रहे थे ।

राउंड 3

राउंड 2 के बाद जब उसी दिन जब तीसरा राउंड खेला जाने वाला था तो लगा की शायद इस राउंड में लंबे और थकाने वाले कार्यक्रम की वजह से ड्रॉ ज्यादा देखने को मिलेंगे पर यहाँ कुछ और ही और कई बड़े दिग्गज ग्रांड मास्टर धराशायी होते नजर आए

इंटरनेशनल मास्टर कंथोंली रत्नाकरण ने अपने खेल जीवन की कुछ सबसे शानदार जीतों में से एक जीत दर्ज करते हुए जॉर्जिया के दिग्गज मिखेल मेकहेडिलीशिविली को पराजित को मैच में अपने वजीर के बलिदान देते हुए पराजित कर दिया ।दरअसल यह बलिदान पूरी तरह से तो उनके पक्ष में नहीं था पर रत्ना के शानदार खेल से उनके विरोधी मैच के दौरान इससे पार पाने में असफल रहे

दूसरा बड़ा परिणाम रहा भारत के अंटोनिओ वियानी के हाथो जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर लुका पाईचादे का हारना इसके साथ ही अंटोनिओ की यह तीसरी बड़ी जीत रही और इस जीत के साथ उनके इस टूर्नामेंट में नार्म लेने की संभावना बहुत बढ़ गयी है । वियानी नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कारो कान अडवांस वेरिएसन में बेहतरीन हाथी के एंडगेम का प्रदर्शन करते हुए 48 चालों में जीत दर्ज की । 

संकल्प गुप्ता बने इंटरनेशनल मास्टर

संकल्प गुप्ता नें आज अपने खेल जीवन का एक संकल्प इस राउंड में पूरा कर लिया और ब्राज़ील के ग्रांडमास्टर अलेक्ज़ेंडर फिएर को मात देते हुए उन्होने लाइव रेटिंग में 2400 का नंबर पार कर लिया और इस तरह भारत को एक और इंटरनेशनल मास्टर मिल गया । इंग्लिश ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में संकल्प गुप्ता नें काले मोहरो से खेलते हुए फिएर के उन पर आक्रमण के मंसूबे पर पानी फेरते हुए उम्दा चले चली और बाद में अपने राजा के हिस्से से अपने मोहरो को एक साथ लाकर फिएर के राजा के उपर जोरदार आक्रमण कर दिया और परिणाम स्वरूप 36 चालों में उन्होने एक शानदार जीत दर्ज की

पहले राउंड की तरह इस राउंड में भी चार ग्रांड मास्टरों को हार का सामना करना पड़ा और आज के चौंथे ग्रांडमास्टर थे बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी जियौर रहमान उन्हे भारत के प्रतिभाशाली मित्रभा गुहा नें पराजित कर दिया और नार्म के ओर अपने कदम बढ़ाते हुए सयुंक्त बढ़त में अपना नाम भी लिखा दिया । क्यूजीडी ओपेनिंग में हुए इस मुक़ाबले में जियौर रहमान अपने हार के लिए ज्यादा जिम्मेदार रहे और ओपेनिंग में स्थिति बराबर रहने के बाद भी कुछ ज्यादा खोजने की कोशिश उन्हे खराब एंडगेम की ओर ले गयी जहां मित्रभा नें बेहतर घोड़े के एंडगेम का प्रदर्शन करते हुए 55 चालों में जीत दर्ज की । 


दूसरे सीड जॉर्जिया के लेवन पंतसूलिया नें भारतीय मूल के औस्ट्रेलियन ऋषि सरदाना को पराजित कर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की

दूसरे बोर्ड पर एक बेहद नाटकीय मैच में स्लोवाकिया के मानिक मिकुलस एक लगभग जीत सकने वाला मैच अर्मेनिया के समवेल सहकायन से हार गए 

बेहद लंबे 89 चालों तक चले मुक़ाबले में भारत सुब्रमण्यम नें अभिजीत गुप्ता को ड्रॉ पर रोक लिया दरअसल यह मैच अभिजीत जीत रहे थे पर कुछ गलत चालों नें भारत को मैच बचाने का मौका दे दिया ।

पहले राउंड की हार से उबरते हुए ग्रांडमास्टर हिमांशु शर्मा नें लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की उन्होने महिला ग्रांड मास्टर किरण मनीषा मोहंती को पराजित करते हुए अपना दूसरा अंक बनाया इस मैच के बाद चेसबेस इंडिया नें उनसे खास बातचीत भी की

चेसबेस इंडिया टीम हर राउंड में सीधा प्रसारण कर रही है जंहा इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह विषसज्ञ की भूमिका में नजर आते है और उनका साथ देने बारी बारी से कई खेल के जानकार आते है तो इसे देखें के लिए हमारे यू ट्यूब चैनल से जुड़े रहे

Pairings/Results

Round 4 on 2019/06/20 at 1000 hrs

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
129
GMNeverov Valeriy247033GMPantsulaia Levan2614
2
23
GMTer-Sahakyan Samvel261133IMMohammad Nubairshah Shaikh2436
38
311
GMPetrosyan Manuel257333Sammed Jaykumar Shete2431
40
460
IMViani Antonio Dcunha236233GMDeepan Chakkravarthy J.2557
12
519
IMIniyan P252533FMMitrabha Guha2341
69
662
Sankalp Gupta235933GMKostenko Petr2473
28
71
GMIturrizaga Bonelli Eduardo2637IMShyaamnikhil P2434
39
85
GMGupta Abhijeet2606IMGusain Himal2404
48
949
Koustav Chatterjee2404GMIdani Pouya2597
6
109
GMJojua Davit2580CMBharath Subramaniyam H2383
54
1117
GMTukhaev Adam2527FMRathanvel V S2314
80
1253
IMRahul Srivatshav P2395GMBurmakin Vladimir2526
18
1355
IMRaja Rithvik R2381GMMalakhatko Vadim2505
20
1467
CMRohith Krishna S2347GMAnurag Mhamal2497
22
1565
IMSidhant Mohapatra2351GMKunte Abhijit2478
26
1631
IMVignesh N R2459Ram S. Krishnan2152
130
1771
IMRathnakaran K.2338IMNguyen Van Huy2456
32
1835
IMKhusenkhojaev Muhammad2446FMAaryan Varshney2196
113
19157
Karthik Rajaa20802GMStupak Kirill2584
8
207
GMAleksandrov Aleksej258822Raahul V S2292
88

अब तक हुए सभी मुक़ाबले

 

 

 



Contact Us