chessbase india logo

एशियन नेशंस कप - भारत क्वाटर फाइनल मे पहुंचा

by Niklesh Jain - 19/10/2020

भारतीय शतरंज टीम ऑनलाइन  एशियन नेशंस शतरंज कप के पुरुष और महिला दोनों वर्गो के अंतिम आठ मे जगह बनाने मे सफल रही है हालांकि इसकी संभावना पहले से ही थी । महिला वर्ग मे जहां भारत नें खुद को सबसे बेहतरीन टीम साबित करते हुए एकतरफा अंदाज मे पहला स्थान हासिल करते हुए शीर्ष आठ मे जगह बनाई तो पुरुष वर्ग मे भारतीय टीम अंतिम समय मे लगभग शीर्ष 8 से बाहर होते होते अपनी जगह प्ले ऑफ मे बनाने मे कामयाब रही । महिला टीम को जहां अपना यही अंदाज जारी रखने की जरूरत है तो पुरुष वर्ग मे टीम को निश्चित तौर पर अपना प्रदर्शन सुधारना होगा । भारतीय महिला टीम क्वाटर फाइनल मे आठवे स्थान पर रही किरगिस्तान से मुक़ाबला खेलेगी तो पुरुष टीम तीसरे स्थान पर रही मंगोलिया का सामना करेगी । पढे यह लेख 

एशियन ऑनलाइन शतरंज – भारत महिला और पुरुष वर्ग मे क्वाटर फाइनल पहुंचा 

ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम नें एशियन ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज मे महिला और पुरुष दोनों ही वर्गो मे प्ले ऑफ मतलब क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली है  और अब टीम को बेस्ट ऑफ टू मुकाबलों के प्ले ऑफ मुकाबलों मे अपने आप को बेहतर साबित करना होगा । 

भारतीय टीम के प्रदर्शन मे पद्मिनी राऊत नें तीसरे बोर्ड पर 9 मैच खेलकर 7 अंक बनाए तो कप्तान मेरी गोम्स नें 5 मे से 5 अंक टीम के लिए जुटाये 

महिला वर्ग मे टीम नें प्रतिष्ठा के अनुसार अंतिम छह मुकाबलो मे शानदार जीत के साथ पहला स्थान हासिल किया और शानदार अंदाज मे अंतिम आठ मे जगह बनाई अंतिम तीसरे दिन भारत नें सबसे पहले फिलीपींस को 3-1 से हराया तो उसके बाद कजाकिस्तान और इन्डोनेशिया की मजबूत टीम को 2.5-1.5 से मात देते हुए कुल 16 अंक अर्जित किए और पहले स्थान पर रहा । टीम के लिए वैशाली आर नें 6.5/9 , पद्मिनी राऊत नें 7.5/9 ,भक्ति कुलकर्णी नें 3/7 ,नंधिधा पीवीनें 4.5/7 और कप्तान मेरी गोम्स नें 5/5 अंक बनाए । 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
11
India98011626,50
27
Philippines96121325,00
36
Iran96121323,50
45
Vietnam96031224,50
58
Mongolia94411224,00
62
Indonesia95221220,00
718
Sri Lanka94321121,50
815
Kyrgyzstan95131120,50

महिला टीम के मुक़ाबले एक बार फिर हिन्दी चेसबेस इंडिया पर सीधा प्रसारण किया गया 

देखे राउंड 7 से 9 के मुक़ाबले 

कृष्णन शशिकीरण भारतीय टीम के लिए सबसे शानदार खिलाड़ी रहे और उन्होने 9 मे से 8 अंक बनाकर टीम को क्वाटर फाइनल मे पहुंचाने मे खास भूमिका निभाई 

निहाल सरीन नें औस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मुक़ाबले मे जीत दर्ज कर टीम को टॉप 8 मे से बाहर होने से बचा लिया 

पुरुष वर्ग मे टॉप सीड भारतीय टीम अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकी और छठे स्थान पर रही टीम क्वाटर फाइनल तो पहुँच गयी पर टीम को खिताब जीतने के लिए अभी अपने प्रदर्शन मे बड़े सुधार की आवश्यकता है । अंतिम तीन मुकाबलों मे भारतीय टीम को एकमात्र जीत बांग्लादेश के खिलाफ 3.5-0.5 से मिली जबकि टीम को फिलीपींस नें 2.5-1.5 से हरा दिया जबकि औस्ट्रेलिया नें 2-2 से ड्रॉ पर रोक लिया । टीम के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया कृष्णन शशिकीरण नें किया और 9 मे से 8 अंक बनाए ,युवा निहाल सरीन नें 5 मे से 4 अंक बनाए जबकि अधिबन भास्करन 4 ,कप्तान सूर्या गांगुली 5 और सेथुरमन एसपी नें 3.5 अंक बनाए । 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
13
Iran97111525,00
24
Philippines97021424,02
39
Mongolia97021424,00
46
Australia96121323,50
58
Indonesia95221225,00
61
India94411224,50
72
Kazakhstan95221224,00
87
Singapore96031221,50

पुरुष टीम के मुक़ाबले का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया के माध्यम से 

देखे राउंड 7 से 9 के मुक़ाबले 



Related news:
दिखा नारीशक्ति का दम "एशियन चैम्पियन बने हम "

@ 25/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Online Nations: Indian Women clinch Gold, Men win Silver

@ 25/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
धमाकेदार अंदाज से भारत एशियन कप के फाइनल मे

@ 24/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Nations Online: Indian Men and Women are through to the Finals

@ 24/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online: Indian Men and Women rush to the Semi-Finals

@ 23/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
भारत एशियन नेशंस कप के सेमी फाइनल में पहुंचा

@ 23/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Online Nations Cup Quarter-Finals: Men against Mongolia, women versus Kyrgyzstan

@ 23/10/2020 by Sagar Shah (en)
एशियन नेशंस कप क्वाटर फाइनल - भारत है तैयार

@ 22/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Nations Online R7-9: Indian Women top the Preliminary stage

@ 19/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online R7-9: Nihal saves Team India

@ 18/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
एशियन नेशंस कप: महिला टीम नें लगाई जीत की हैट्रिक

@ 18/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Nations Online R4-6: Indian Women make a hat-trick

@ 17/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online R4-6: Sasikiran anchors through the storm

@ 16/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
एशियन कप - इन्डोनेशिया ,म्यांमार से खेलेगा भारत

@ 15/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Nations Online R1-3: Indian Women have a difficult start

@ 11/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online R1-3: Indian Men make a good start

@ 10/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
एशियन नेशन्स कप - भारत का अभियान आज से शुरू

@ 10/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Team India is the favorite at the Asian Online Nations Cup 2020

@ 09/10/2020 by Shahid Ahmed (en)

Contact Us