chessbase india logo

एशियन नेशंस कप: महिला टीम नें लगाई जीत की हैट्रिक

by Niklesh Jain - 18/10/2020

एशियन नेशन्स कप के दूसरे दौर के मुक़ाबले शुरू हो गए है और कल महिला वर्ग के राउंड 4 से लेकर 6 के मुक़ाबले खेले गए । पहले दिन तीसरे राउंड मे ईरान के हाथो पराजित होने वाली भारतीय टीम दूसरे दिन एक दम नए तेवर मे नजर आई और टीम नें लगातार तीनों राउंड जीतकर ना सिर्फ जोरदार वापसी की बल्कि बाकी टीमों को संदेश दे दिया की ईरान से हार बस एक राउंड की बात थी और टीम अपनी वरीयता के अनुसार ही खेलने का दम रखती है । भारतीय को वैशाली और पद्मिनी की लगातार तीन जीत  के साथ कप्तान मेरी गोम्स के अच्छे लय मे होने का फायदा मिला और भारत नें पहले म्यांमार को 3.5-0.5 ,फिर सिंगापूर को 4-0 और फिर मजबूत इन्डोनेशिया को 3-1 से मात देकर अंक तालिका मे दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर तीनों राउंड के सीधा विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख 

एशियन नेशंस कप शतरंज – भारतीय महिला टीम नें लगाई जीत की हैट्रिक

एशियन ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज के महिला वर्ग मे शीर्ष वरीय भारतीय टीम नें शानदार वापसी करते हुए राउंड 4 से 6 के दौरान लगातार तीन जीत दर्ज करते हुए जोरदार वापसी की और अंक तालिका मे सुधार करते हुए आठवे से दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है । भारतीय टीम की इस जीत मे खासतौर पर पहले बोर्ड पर वैशाली आर तो दूसरे बोर्ड पर पद्मिनी राऊत नें बेहतरीन खेल दिखाया ।

तीन के विश्राम के बाद हुए मुक़ाबले मे भारतीय टीम नें सबसे पहले 10वीं वरीय म्यांमार को 3.5-0.5 के अंतर से मात देते हुए अभियान की शानदार शुरुआत की इस दौरान टीम को आर वैशाली ,पद्मिनी राऊत और भक्ति कुलकर्णी नें बड़ी जीत दिलाई ।

 

चौंथे राउंड मे भारत के सामने थी 11वीं वरीय सिंगापूर की टीम और इस बार भारत नें अपनी पूरी ताकत दिखाते हुए 4-0 से शानदार जीत दर्ज की और इस बार वैशाली ,पद्मिनी के अलावा नंधिधा पी और कप्तान मेरी गोम्स नें भी शानदार खेल दिखाया ।

पांचवे राउंड मे टीम के लिए सबसे कडा मुक़ाबला था जब दूसरी वरीय और शीर्ष पर चल रही इन्डोनेशिया से मुक़ाबला हुआ और दूसरे बोर्ड पर औलिया मदीना के हाथो भारत की भक्ति की हार नें टीम को शुरुआत मे ही 0-1 से पीछे कर दिया

पर इसके बाद वैशाली नें पहले बोर्ड पर उनकी शीर्ष खिलाड़ी सुकंदर खरिश्मा को मात देकर स्कोर 1-1 किया

और पद्मिनी राऊत नें मोनिका चेल्सी

तो मेरी गोम्स नें दीता करेंजा को मात देकर भारत को 3-1 से तीसरी जीत दिला दी ।

एक दिन के विश्राम के बाद जब भारतीय टीम राउंड 7 से 9 राउंड खेलेगी तो प्ले ऑफ मे जगह बनाने के लिए टीम को अपना यही प्रदर्शन कायम रखना होगा । फिलहाल फिलिपिन्स ,भारत ,ईरान ,मंगोलिया ,कजाकिस्तान ,वियतनाम ,किर्गिस्तान और इन्डोनेशिया शीर्ष आठ मे बने हुए है ।

हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर तीनों राउंड का सीधा विश्लेषण किया गया 

मैच के बाद पद्मिनी राऊत नें भी हिन्दी चेसबेस इंडिया से जुड़कर अपने अनुभव साझा किए 

राउंड 6 के बाद अंक तालिका 

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
17
Philippines65011019,50
21
India65011018,50
36
Iran65011017,00
48
Mongolia6411918,00
53
Kazakhstan6411917,00
65
Vietnam6402817,00
715
Kyrgyzstan6402814,00
82
Indonesia6402813,50
911
Singapore6402812,50
1018
Sri Lanka6312714,50
119
Bangladesh6222614,00
124
Australia6303613,50
1321
Malaysia6303613,50
1422
United Arab Emirates6222613,00
1513
Lebanon6222612,50
1612
Jordan6303612,00
1710
Myanmar6222611,50
1817
Japan6222611,00
1914
Iraq6303611,00
2020
Thailand6213512,00
2124
Hong Kong6213511,50
2223
New Zealand6213511,00
2316
Syria621359,00
2426
Qatar620449,50
2519
Nepal620448,50
2627
Maldives511348,00
2730
Palestine511347,50
2828
Pakistan510437,00
2929
Oman510436,00
3031
Laos501425,00
3125
Kuwait500513,50

 


Related news:
दिखा नारीशक्ति का दम "एशियन चैम्पियन बने हम "

@ 25/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Online Nations: Indian Women clinch Gold, Men win Silver

@ 25/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
धमाकेदार अंदाज से भारत एशियन कप के फाइनल मे

@ 24/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Nations Online: Indian Men and Women are through to the Finals

@ 24/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online: Indian Men and Women rush to the Semi-Finals

@ 23/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
भारत एशियन नेशंस कप के सेमी फाइनल में पहुंचा

@ 23/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Online Nations Cup Quarter-Finals: Men against Mongolia, women versus Kyrgyzstan

@ 23/10/2020 by Sagar Shah (en)
एशियन नेशंस कप क्वाटर फाइनल - भारत है तैयार

@ 22/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
एशियन नेशंस कप - भारत क्वाटर फाइनल मे पहुंचा

@ 19/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Nations Online R7-9: Indian Women top the Preliminary stage

@ 19/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online R7-9: Nihal saves Team India

@ 18/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online R4-6: Indian Women make a hat-trick

@ 17/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online R4-6: Sasikiran anchors through the storm

@ 16/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
एशियन कप - इन्डोनेशिया ,म्यांमार से खेलेगा भारत

@ 15/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Nations Online R1-3: Indian Women have a difficult start

@ 11/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online R1-3: Indian Men make a good start

@ 10/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
एशियन नेशन्स कप - भारत का अभियान आज से शुरू

@ 10/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Team India is the favorite at the Asian Online Nations Cup 2020

@ 09/10/2020 by Shahid Ahmed (en)

Contact Us