chessbase india logo

दिल्ली इंटरनेशनल – अभिजीत अलेक्सेज़ में बड़ा मुक़ाबला ,प्रणेश को ग्रांड मास्टर नार्म

by Niklesh Jain - 16/01/2020

दिल्ली इंटरनेशनल 2018 के संस्करण का बादशाह कौन होगा इसका फैसला बस कुछ ही घंटो में हो जाएगा । आज पहले बोर्ड पर भारत के अभिजीत गुप्ता के पास खिताब जीतने का तीसरा मौका होगा जब वह पहले बोर्ड पर बेलारूस के अनुभवी ग्रांड मास्टर और दिल्ली ओपन के पूर्व विजेता अलेक्सेज़ आलेक्सन्द्रोव के सामने सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगे । अंतिम राउंड के पहले ही भारत के खाते में दो खुशखबरी आई जब 13 वर्षीय एम प्रणेश नें ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिया तो औदी अमेय नें इंटरनेशनल मास्टर का नार्म हासिल किया । अंतिम दिन कुछ और खिलाड़ियों के नार्म हासिल करने की संभावना भी बनी हुई है । इस बीच चेसबेस इंडिया नें दिल्ली ओपन के दौरान पिछले वर्ष की भाति ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का आयोजन एक बार फिर सफलता पूर्वक किया । पढे यह लेख 

नई दिल्ली में चल रहे 18 वे दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज का अब अंतिम पड़ाव आ पहुंचा है और अच्छी बात यह है की भारत के अभिजीत गुप्ता के पास इस बात का पूरा मौका है की वो रिकार्ड तीसरी बार इस खिताब को हासिल कर सकते है ।

राउंड 9 में हमवतन दिप्त्यान घोष को मात देते हुए अभिजीत 7.5 अंको के साथ साफ दूसरे स्थान पर पहुँच गए है

तो हर भारतीय शतरंज प्रेमी के अंदर ख्याल ये है की क्या अभिजीत आज का मुक़ाबला जीत यह खिताब भारत को दिलाएँगे ?

और अंतिम राउंड में उनका सामना होगा रूस के अलेक्सेज़ आलेक्सन्द्रोव से जो की 8 अंको के साथ एकल बढ़त पर है .

नौवे राउंड मे पेरु के मार्टिनेज एडुयार्डो पर जोरदार जीत के साथ उन्होने अपनी एकल बढ़त बरकरार रखी है और अब देखना यह होगा की क्या वह खिताब बनाए रख पाएंगे 

तो अब अंतिम मुक़ाबले मे अगर ड्रॉ हुआ तो अलेक्सेज़ चैम्पियन बन जाएँगे जबकि अगर परिणाम हार और जीत से निकला तो जीतने वाला विजेता होगा ।

भारत के लिए राउंड 9 में एक अच्छी बात 13 वर्षीय फीडे मास्टर एम प्रणेश का ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करना रहा उन्होने कल उक्रेन के एडम तुखेव से ड्रॉ करने के बाद

राउंड 9 में उज्बेकिस्तान के याक़ूबोएव नोदिरबेक से मुक़ाबला ड्रॉ खेला और यह उपलब्धि हासिल की 

अब तक अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रणेश 2400 अंको को भी पार करने के बेहद करीब पहुँच गए है 

राउंड 9 में भारत के औदी अमेय को रूस के अनुभवी पोंकरटोव पावेल नें पराजित कर दिया पर इसके बाद भी अमेय अपना इंटरनेशनल मास्टर नार्म लेने में सफल रहे 

भारत के श्यामनिखिल नें नौवे राउंड में अनुभवी रूस के रोजूम इवान को मात देते हुए अपना सातवा अंक बनाया 

पिछले वर्ष की तरह प्रतियोगिता में 14 जनवरी को दिल्ली ओपन चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें 7 देशो के 160 खिलाड़ी खेले देखे पूरी खास रिपोर्ट जल्द ही 

 

Round 9

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
14
GMMartinez Alcantara Jose Eduardo26060 - 17GMAleksandrov Aleksej2592
8
216
GMGhosh Diptayan25500 - 1GMGupta Abhijeet2603
5
359
FMPranesh M2317½ - ½GMYakubboev Nodirbek2597
7
414
GMFedorov Alexei2562½ - ½GMStupak Kirill2506
23
52
GMPonkratov Pavel262261 - 06FMAudi Ameya2359
53
624
GMHarsha Bharathakoti25026½ - ½6GMKarthikeyan Murali2606
3
76
GMPantsulaia Levan259861 - 06IMNigmatov Ortik2467
31
810
GMMchedlishvili Mikheil25786½ - ½6IMRathnakaran K.2329
57
936
IMShyaamnikhil P245861 - 06GMRozum Ivan2573
11
1045
IMGusain Himal24016½ - ½6GMDavid Alberto2562
13

Round 10 on 2020/01/16 at 10:00 hrs

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
15
GMGupta Abhijeet26038GMAleksandrov Aleksej2592
8
236
IMShyaamnikhil P245877GMPonkratov Pavel2622
2
323
GMStupak Kirill250677GMPantsulaia Levan2598
6
47
GMYakubboev Nodirbek259777GMFedorov Alexei2562
14
521
GMVisakh N R251877FMPranesh M2317
59
63
GMKarthikeyan Murali2606IMKaczur Florian2485
27
737
GMLugovskoy Maxim2453GMMartinez Alcantara Jose Eduardo2606
4
829
GMVishnu Prasanna. V2474GMMchedlishvili Mikheil2578
10
913
GMDavid Alberto2562GMKarthik Venkataraman2479
28
1015
GMLalith Babu M R2558IMNguyen Van Huy2463
32