दिल्ली इंटरनेशनल का भव्य शुभारंभ ! गोविंद जोशी और अतुल दहाले नें किया उलटफेर
विश्व के सबसे बड़े ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से नवाजे जा चुके दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का शुभारंभ लंबे समय तक देश में क्रिकेट और हाँकी जैसे खेलो के प्रयोजक रहे सहारा श्री सुब्रत रॉय नें पहली चाल चलकर किया । प्रतियोगिता के तीनों वर्गो में मिलकर 2500 से ज्यादा खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है और एक बार फिर एशिया की सबसे बड़ी पुरूष्कार राशि 1करोड़ 11 लाख वाला यह आयोजन रफ्तार पकड़ रहा है । खैर बात करे पहले दिन के उलटफेर की तो सबसे बड़ा कारनामा किया दिल्ली के अनुभवी खिलाड़ी जीबी जोशी नें ग्रांड मास्टर हर्षा भारतकोठी को तो अतुल दहाले नें तजाकिस्तान के मोहम्मद खुसेनखोजेव को पराजित कर दिया जबकि छत्तीसगढ़ के धनंजय नें उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक को ड्रॉ पर रोका । इसी बीच भारत सिंह चौहान नें दिल्ली ओपन 2021 की पुरूष्कार राशि 1 करोड़ 25 लाख घोषित कर दी है ।
दिल्ली इंटरनेशनल के 18 वे संस्करण में कुल 37 ग्रांड मास्टर खेल रहे है जो की भारत में किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का एक रिकार्ड है इससे पहले पिछले वर्ष गोवा इंटरनेशनल में 34 ग्रांड मास्टर खिलाड़ियों नें भाग लिया था । तीनों वर्गो में मिलकर भी फिलहाल 2500 से ज्यादा खिलाड़ी एक बार फिर इस बार खेलते नजर आएंगे
लंबे समय तक देश में खेलो के प्रमुख प्रायोजक रहे सुब्रत रॉय सहारा दिल्ली ओपन के 18 वे संस्करण का उदघाटन करने पहुंचे
हमेशा की तरह द्वीप प्रज्वलन नें प्रतियोगिता नें सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन बरकरार रखा
भारत के बड़े नाम ग्रांडमास्टर अभिजीत गुप्ता के साथ कुछ चाल चलकर उन्होने वर्ग एक की प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया
राउंड 1 से 3 तक प्रतियोगिता में पेयरिंग को दो भागो में बाँट दिया गया है जिससे अच्छे खिलाड़ियों को नार्म हासिल करने की संभावना बेहतर हो जाये तीन राउंड के बाद पुनः सब एक साथ समाहित कर लिया जाएगा । परिणाम यह रहा है शुरुआत से ही अच्छे मुक़ाबले और उलटफेर देखने को मिले
दिन का सबसे बड़ा उलटफेर किया दिल्ली के ही रहने वाले अनुभवी खिलाड़ी जीबी जोशी नें ,जिन्होने ग्रांडमास्टर हर्षा भारतकोठी को पराजित किया
भोपाल इंटरनेशनल के विजेता और मुंबई में अंतिम राउंड के पहले तक बढ़त में रहने वाले उज़्बेक ग्रांड मास्टर नोदिरबेक याक़ूबबोएव को भारत के एस धनंजय नें सातवे बोर्ड पर ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया
टॉप सीड तजाकिस्तान के फ़ारुख ओमानतोव नें भारत के अनीश गांधी पर आसान जीत से प्रतियोगिता की अच्छी शुरुआत की
प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष खिलाड़ी मुरली कार्तिकेयन नें बेहतरीन जीत के साथ अपना खाता खोला उन्होने हमवतन विनायक कुलकर्णी को मात दी
तो पांचवे सीड अभिजीत गुप्ता नें हमवतन त्रिश कार्तिक को मात देकर अपना पहला अंक बनाया
भारत के अतुल दहाले नें भी पहले दिन उलटफेर किया और तजाकिस्तान ने मजबूत खिलाड़ी मोहम्मद खुसेंखोजेव को मात दी
इससे पहले सुब्रत रॉय आकर्षण का केंद्र रहे और एक और जहां बच्चो के साथ कुछ चाले चलते नजर आए तो...
दिव्याङ्ग खिलाड़ियों की भी उन्होने हौसला बढ़ाया
अन्य खेलो की तरह शतरंज को भी सहयोग करने को लेकर उन्होने चेसबेस इंडिया से बातचीत की
भारत सिंह चौहान नें प्रतियोगिता के 2021 के लिए एक करोड़ 25 लाख की पुरूष्कार राशि की घोषणा की
उन्होने भी चेसबेस इंडिया से बातचीत की और इस प्रतियोगिता के साथ साथ भारतीय शतरंज के बारे में भी बातचीत की
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एके वर्मा नें सभी खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत किया
चेसबेस इंडिया से बातचीत करते हुए उन्होने प्रतियोगिता की तैयारियों से अवगत कराया
सभी तस्वीरे देखने के लिए क्लिक करे