चेन्नई ग्रांड मास्टर्स : जीत की तलाश में हारे विदित , अर्जुन नें जीत से किया आरंभ
06/11/2024 -चेन्नई में आरंभ हुए दूसरे चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज के पहले दिन शतरंज प्रेमियों को कई शानदार मुक़ाबले देखने को मिले और कल खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी और नंबर चार शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती के बीच हुआ मुक़ाबला । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित खेल के ज़्यादातर समय बेहतर स्थिति में थे पर अर्जुन नें कभी भी खेल में हार नहीं मानी और जैसे ही विदित से एंडगेम में चूक हुई अर्जुन नें अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए लाइव रेटिंग में खेल जीवन की सबसे बेहतर रेटिंग 2803अंक हासिल कर ली । अन्य मुकाबलों में मकसीम लागरेव नें परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए अपना खाता खोला तो अरविंद नें अमीन से और अरोनियन नें सराना से ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत की । Photos: Himank Ghosh and Anmol Bhargav