महिला विश्व कप 2025 - हम्पी के बाद अब दिव्या भी सेमीफाइनल में

बाटुमी, महिला विश्व कप 2025 के क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर भारत की कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। हम्पी के लिए क्वार्टर फाइनल काफ़ी आसान रहा और उन्होंने क्लासिकल समय सीमा में ही पहली बाज़ी सफेद मोहरों से जीत ली थी और दूसरी बाज़ी में खेल को ड्रॉ कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।दूसरी तरफ़ दिव्या और हरिका द्रोणावल्ली के बीच के दोनों क्लासिकल मुकाबले ड्रॉ रहे थे और टाई ब्रेक में दिव्या ने दोनों ही बाज़ियां जीत कर अब सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।वहीं भारत की आर वैशाली का इस प्रतियोगिता का सफ़र क्वार्टर फाइनल तक ही रहा और उन्हें क्वार्टर फाइनल के मुक़ाबले में तान झोंगयी से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मुक़ाबले का भी नतीजा दो क्लासिकल बाजियों में ही मिल गया जिसमें तान झोंगयी ने पहली बाज़ी काले मोहरों से ड्रॉ कर, दूसरी बाज़ी में सफेद मोहरों से जीत अर्जित की। अब होने वाले सेमीफाइनल मुक़ाबलों में कोनेरु हम्पी का मुक़ाबला चीन की लेई टिंगजी से और दिव्या का मुक़ाबला चीन की ही तान झोंगयी से होगा। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: FIDE/Anna Shtourman