चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स 2025: कीमर की हैट्रिक, अर्जुन दूसरे स्थान पर मजबूत

क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स के तीसरे राउंड में जर्मनी के विंसेंट कीमर ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता में एकल बढ़त बनाए रखी है, कीमर ने भारत के कार्तिकेयन मुरली को मात्र 30 चालों में हराकर यह बाजी अपने नाम की। इस जीत के साथ वह विश्व रैंकिंग में नंबर 15 पर पहुंच गए हैं और अगर उनका यह विजयी रथ इसी प्रकार चलता रहा तो जल्द ही वह टॉप 10 खिलाड़ियों में अपनी जगह बना लेंगे। भारत के ही अर्जुन एरिगैसी ने भी अपने तीसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की और इस जीत के साथ उन्होंने भी दूसरे स्थान पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है, अर्जुन ने तीसरे मुकाबले में अमेरिकी ग्रांडमास्टर रे रॉब्सन को 46 चाल चली बाजी में सफेद मोहरों से मात दी। मास्टर्स सेक्शन में तीसरे राउंड में चार निर्णायक जीत हुईं, जिसमें सभी चार जीत सफेद मोहरों से खेलने वाले खिलाड़ियों की रही। विदित गुजराथी ने भी वापसी करते हुए निहाल पर जीत हासिल की, तो वहीं अमेरिकी अवंडर लियांग ने जॉर्डन वैन फॉरेस्ट को हराया। सिर्फ वी प्रणव और आनिश गिरी के बीच चली बाजी का अंत ड्रॉ में हुआ। वहीं, चैलेंजर्स सेक्शन में एम प्रणेश और अभिमन्यु पुराणिक ने तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर संयुक्त बढ़त बनाई हुई है, चैलेंजर्स सेक्शन के तीसरे राउंड में 3 निर्णायक बाजियों के साथ 2 बाजियां ड्रॉ रहीं। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: Anmol Bhargav