chessbase india logo

पेरिस फ्री स्टाइल शतरंज : क्वाटर फाइनल - अर्जुन नें खेला नाकामुरा से ड्रॉ

by Niklesh Jain - 09/04/2025

फ्रीस्टाइल ग्रांड स्लैम के दूसरे पड़ाव पेरिस फ्रीस्टाइल शतरंज के आज प्ले ऑफ मुक़ाबले आरंभ हो गए है और इसमें भारत से सिर्फ ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी ही जगह बनाने मे कामयाब रहे जबकि डी गुकेश , आर प्रज्ञानन्दा और विदित गुजराती को बाहर का रास्ता देखना पड़ा , अर्जुन नें रैपिड राउंड रॉबिन चयन में कुल 6.5 अंक बनाकर चौंथा स्थान हासिल किया और इस दौरान मैगनस कार्लसन और फबियानों करूआना पर उनकी जीत बेहद खास रही । दुर्भाग्य से डी गुकेश और प्रज्ञानन्दा प्ले ऑफ चयन के बेहद नजदीक आकर अंतिम तीन राउंड में खराब प्रदर्शन के चलते शीर्ष 8 से बाहर हो गए । आज खेले क्वाटर फाइनल में अर्जुन नें सफ़ेद मोहरो से यूएसए के हिकारु नाकामुरा से बाजी ड्रॉ खेली और अब कल काले मोहोरो से वह नाकामुरा से दूसरा क्लासिकल फ्रीस्टाइल मुक़ाबला खेलेंगे । पढे यह लेख फोटो : Lennart Ootes

पेरिस फ्री स्टाइल शतरंज : क्वाटर फाइनल - अर्जुन नाकामुरा से ड्रॉ

पेरिस फ्री स्टाइल ग्रांड स्लैम शतरंज के प्ले ऑफ मुक़ाबले शुरू हो गए है और प्ले ऑफ में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी नें आज क्वाटर फाइनल के बेस्ट ऑफ टु के मुक़ाबले में पहली बाजी यूएसए के हिकारु नाकामुरा के साथ ड्रॉ रही है ,

Photo : Aditya Sur Roy / ChessBase India

सफ़ेद मोहरो से खेली इस बाजी में फ्रीस्टाइल शतरंज की 841 नंबर की स्थिति पर यह मुक़ाबला खेला गया । जिसमें सिर्फ एक साथी को छोड़कर बाकी स्बही मोहोरो की शुरुआती स्थिति को बदल दिया गया था।

77 चालों के बाद बाजी बेनतीजा रही और अब कल अर्जुन काले मोहरो से नाकामुरा से दूसरा क्लासिकल मुक़ाबला खेलेंगे और अगर दूसरी बाजी भी अनिर्णीत रही तो फिर रैपिड टाईब्रेक से परिणाम निकाला जाएगा ।

अन्य क्वाटर फाइनल में नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें उज़्ब्किस्तान के अब्दुसत्तोरोव को पराजित करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है जबकि फ्रांस के मकसीम लागरेव से यूएसए के फबियानों करूआना नें और रूस के यान नेपोमनिशि नें जर्मनी के विन्सेंट केमर से बाजी ड्रॉ खेली ।

एक नजर इससे पहले क्या हुआ ?

पेरिस फ्री स्टाइल शतरंज : अर्जुन प्ले ऑफ में, गुकेश, प्रज्ञानन्दा और विदित हुए बाहर

फ्री स्टाइल ग्रांड स्लैम शतरंज के दूसरे पड़ाव के दो दिन के रैपिड क्वलिफ़िकेशन राउंड के बाद भारत के सिर्फ अर्जुन एरिगासी ही प्ले ऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहे जबकि विश्व चैम्पियन डी गुकेश ,आर प्रज्ञानन्दा और विदित गुजराती टूर्नामेंट से बाहर हो गए है । 12 खिलाड़ियों के बीच हुए 11 राउंड रॉबिन राउंड में अर्जुन एरिगासी नें कुल 6.5 अंक बनाते हुए चौंथा स्थान हासिल किया और अब क्वाटर फाइनल में उनका सामना उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से होगा । अर्जुन नें अपने अभियान की शुरुआत यूएसए के फबियानों करूआना और मैगनस कार्लसन को पराजित करते हुए की थी पर उसके बाद वह गुकेश और यूएसए के हिकारु नाकामुरा से हार गए थे । पर दूसरे दिन उन्होने अब्दुसत्तोरोव और हमवतन विदित गुजराती को पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल में जगह बना ली । प्ले ऑफ राउंड में अब क्लासिकल शतरंज से फ्री स्टाइल की बाजी खेली जाएगी ।

कार्लसन और नेपोमनिशि रहे सयुंक्त पहले स्थान पर : 11 राउंड के बाद नॉर्वे के मैगनस कार्लसन और रूस के यान नेपोमनिशि 8.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे ।

गुकेश के लिए टूर्नामेंट अंतिम तीन राउंड में बुरा स्वप्न साबित हुआ एक समय तक वह 3.5 अंक बनाकर छठे स्थान पर थे पर अंतिम लगातार तीन बाज़ियाँ हारकर वह 11वें स्थान पर रहे । गुकेश नें टूर्नामेंट में अर्जुन , प्रज्ञानन्दा और जर्मनी के विन्सेंट केमर को हराया ।

प्रज्ञानन्दा 4 अंक बनाकर नौवे और विदित 2 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे ।


Contact Us