chessbase india logo

किशन का खिताब लगभग तय ! विदित ने बढ़ाया उत्साह

by Niklesh Jain - 10/02/2018

नेशनल ब्लाइंड शतरंज का अंतिम पड़ाव आ पहुंचा है और किशन गांगुली अपने पांचवे खिताब की ओर बढ़ते नजर आ रहे है और यह यूं कहे की उनका एक बार फिर नेशनल चैम्पियन बनना लगभग तय है । उनके ठीक पीछे गुजरात के अश्विन माकवाना जा पहुंचे है जो की अपने दमदार खेल से दूसरे स्थान के एकलौते दावेदार नजर आते है । इन सबके बीच भारत के युवा शतरंज स्टार खिलाड़ी विदित गुजराती नें मैच स्थल पर पहुँचकर सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और साथ ही साथ उनके साथ कुछ समय भी बिताया । मात्र 23 वर्ष की आयु में भारत से अगले विश्व विजेता बनने की उम्मीद विदित एक शानदार इंसान भी है और उन्होने ब्लाइंड शतरंज को बढ़ावा देने के लिए खुद को इसका ब्रांड एम्बेस्डर बनना भी स्वीकार करते हुए इस खेल के प्रचार प्रसार में एक बड़ा योगदान किया है । पढे यह लेख । 

मुंबई ,महाराष्ट्र ( निकलेश जैन ) अखिल भारतीय राष्ट्रीय शतरंज संघ ( ब्लाइंड ) के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ब्लाइंड शतरंज चैंपियनशिप में 
अंतिम निर्णायक दो राउंड के पहले 12 राउंड के बाद कर्नाटक के चार बार के राष्ट्रीय विजेता किशन गांगुली का विजेता बनना अब लगभग तय सा नजर आ रहा है ।

10वे राउंड में  उन्होने पहले तो कर्नाटक के ही अनुभवी खिलाड़ी कृष्णा उडुपा को पराजित किया और फिर खिताब के दूसरे अन्य दावेदार महाराष्ट्र के  आर्यन जोशी को पराजित करने वाले गुजरात के अश्विन माकवाना से 11 वे राउंड में ड्रॉ खेलते हुए 9 अंक के साथ खिताब पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली । अपने एक अंक की बढ़त को बरकरार रखते हुए उन्होने बंगाल के युद्धाजीत को 12 वे राउंड में पराजित करते हुए  5वी बार विजेता बनने का कारनामा लगभग कर दिखाया है । 12 राउंड के बाद  किशन 10 अंक के साथ पहले , अश्विन 9 अंक के साथ दूसरे तो उड़ीसा के सौन्दर्य प्रधान 8 अंक के साथ तीसरे और महाराष्ट्र के आर्यन जोशी 7.5  अंक के साथ चौंथे  स्थान पर चल रहे है । 

Rank after Round 12

Rk.SNoNameFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
114Kishan GangolliIND1996KAR10,00,054,008,0
26Makwana Ashvin KIND1744GUJ9,00,050,756,0
33Soundarya Kumar PradhanIND1753ODI8,00,045,255,0
45Aryan B JoshiIND1813MAH7,50,040,005,0
51Patra Subhendu KumarIND1604ODI6,51,034,255,0
611Marimuthu KIND1613T N6,51,032,255,0
77Prachurya Kumar PradhanIND1611ODI6,51,031,754,0
813Yudhajeet DeIND1678W B5,51,026,003,0
92Patil ShirishIND1698MAH5,50,028,003,0
1012Krishna UdupaIND1711KAR4,50,023,252,0
118Samant MilindIND1672MAH4,01,520,252,0
1210Swapanil ShahIND1678MAH4,01,021,501,0
139Deeptyajeet DeIND1607W B4,00,521,751,0
144Gaurav GadodiaIND1749MAH2,50,016,000,0

देखे ये विडियो और जाने क्यूँ वर्तमान एशियन चैम्पियन और चार बार के विजेता किशन गांगुली शतरंज छोड़ रहे है ??

 

विदित का विशाल ह्रदय !!


विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैम्पियन बनने की भारत की अगली उम्मीद युवा ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें ना सिर्फ मैच स्थल का दौरा किया बल्कि  ब्लाइंड खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए राष्ट्रीय ब्लाइंड संघ का ब्रांड एम्बेस्डर बनना भी स्वीकार कर लिया । 

विदित जिन्होने अभी -अभी टाटा स्टील मास्टर चैलेंजर खिताब जीता है और उनकी वर्तमान रेटिंग 2723 है जो की 23 वर्ष की उम्र में किसी भी भारतीय का रिकार्ड है 

ऐसे में उनके लिए समय निकालना एक बड़ी बात है । उनके लिए यहाँ आना इस बात का परिचायक है के वे एक बेहतरीन इंसान भी है !

किशन को बधाई देते विदित 

विदित के आने से जैसे सभी को बेहद एक नयी ऊर्जा मिली 

उनके यहाँ आने में दो लोगो नें बेहतरीन भूमिका निभाई , सागर शाह और चारुदत्त जाधव !

विदित के साथ खिताब के दूसरे स्थान के लिए खेल रहे गुजरात के अश्विन माकवाना 

उनके चेहरे पर  मुस्कान नें सभी का दिल जीता 

मैच के लिए रिकार्ड की गयी चाल को सुनते हुए विदित 

विदित नें विजेताओं को मिलने वाली ट्राफी का भी अवलोकन किया ! क्यूंकी हम कुछ भी खेल खेले ये ट्राफियाँ हर खिलाड़ी को आपस में जोड़ती है 

कुछ खिलाड़ियों की विनम्रता आपको गर्व को मौका देती है 

हमेशा से ब्लाइंड शतरंज के लिए एक पितामह की भूमिका निभा रहे चारुदत जी के लिए विदित का साथ मिलना एक बेहद खुशी की बात रही !

 

देखे राउंड 12 के सभी मैच 

 



  



Contact Us