chessbase india logo

डगलस :आनंद उपविजेता ,विदित और स्वप्निल को संयुक्त तीसरा स्थान

by निकलेश जैन - 06/10/2017

आइल ऑफ मैन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता भारत के लिए कई बेहतरीन परिणामों दे गयी , मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें विश्व कप की हार से वापसी करते हुए शानदार खेल से खिताब अपने नाम किया तो उपविजेता रहे विश्वनाथन आनंद नें उनके आलोचको को करारा जबाब दिया जो उनके सन्यास की बात कर रहे थे । विदित गुजराती नें बेहद ही सधे हुए अंदाज में 2720 का आंकड़ा छूकर और विश्व चैम्पियन को ड्रॉ पर रोककर बताया की वो बहुत आगे जाने वाले है तो स्वप्निल धोपाड़े नें भी दिखाया की उनका इरादा जल्द ही 2600 का आंकड़ा पार कर आगे जाने का है । हर्षा भारतकोठी प्रग्गाशानदार प्रदर्शन से ग्रांड मास्टर नोर्म हासिल किया तो प्रग्गानंधा नें दिग्गज डेविड हावेल को पराजित कर अपने लगातार बेहतर होते खेल से सबको परिचित कराया । अधिबन और हरिका उतना बेहतर नहीं कर सके पर वो कभी भी वापसी करेंगे यह तय है  ! पढे यह लेख !

सभी तस्वीरे मारिया एमिलनोवा और चेस ॰ कॉम के सौजन्य से  

डगलस ,प्रतिष्ठित आइल ऑफ मैन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट  का खिताब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें जीत लिया , अंतिम राउंड में 7 अंक के साथ मैच की शुरुआत करते हुए उन्होने अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के खिलाफ एक आसान ड्रॉ खेला और 7.5 अंको के साथ खिताब पर कब्जा जमा लिया ।

कौन है ये महिला मित्र कार्लसन के साथ जिनके आते ही विश्व चैम्पियन लय में लौट आए है ! पढे यह लेख 

भारत के लिए शानदार बात पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वानाथन आनंद की शानदार जीत रही और वह 7 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे । विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी हाऊ ईफ़ान पर उन्होने लगभग एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की और उन्हे शानदार एंडगेम में पराजित करते हुए बताया की उनमे अभी काफी शतरंज बाकी है ।

इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह नें आनंद के इस मैच का बेहद ही शानदार विश्लेषण किया है देखे यह विडियो ( जुड़े हमारे यू ट्यूब चैनल से )  

अमेरिका के नाकामुरा 7 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे ।

आनंद नें चेसबेस इंडिया से अपने प्रदर्शन के बारे में बात की  ,सुने उन्हे ( जुड़े हमारे यू ट्यूब चैनल से और देखे शानदार विडियो )

भले ही रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक शुरुआत में पीछे हो गए थे पर उन्होने लगातार 4 मैच जीतते हुए अंततः 6.5 अंको के साथ चौंथा स्थान हासिल करते हुए अपने स्तर का परिचय करा ही दिया ।

वही भारत के उभरते युवा खिलाड़ी विदित गुजराती नें अंतिम मैच  हंग्री के रिचर्ड रेपोर्ट के साथ ड्रॉ खेला और वह 6.5 अंको के साथ वैसे तो सयुंक्त चौंथे स्थान पर थे पर टाईब्रेक के आधार पर 8 वे स्थान पर रहे पर इस मैच के साथ ही वह अब अपने खेल जीवन की सबसे बेहतर रेटिंग 2720 हासिल करने में कामयाब रहे ।

एक और अच्छी खबर भारत के स्वप्निल धोपाड़े की तरफ से आई और वह पिछले चक्र में दिग्गज नाइजल शॉर्ट को पराजित करने के बाद अंतिम राउंड में उक्रेन के दिग्गज और उनसे रेटिंग में 200 अंक ज्यादा के खिलाड़ी पावेल एलजनोव को बराबरी प रोक कर 6.5 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर 12 वे स्थान पर रहे ।

विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जगह बनाते विदित और स्वप्निल जैसे युवा भारत के स्वर्णिम दौर की आहट है 

भारत की हरिका का प्रदर्शन भले ही फीका रहा हो पर उनका आत्मविश्वास हमेशा उनके जोरदार वापसी में सहयोगी रहा है 

विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी हाऊ ईफ़ान भारत की युवा प्रतिभा ! प्रग्गानंधा और वैशाली के साथ !

देख प्रग्गू ! ये चली चाल मैं जीत गया ......................................और मैं चला 

......विश्व चैम्पियन कार्लसन से मिलने !! ......कद में थोड़ा समय लगेगा बढ्ने में तब तक खेल भी बेहतर कर लूँगा ! क्यूँ ठीक है ना सर !!

 

आनंद और विदित ! बहुत संभव है एक दिन हम लिखे पूर्व और वर्तमान विश्व विजेता !!

जिनके साथ लोग तस्वीर लेना चाहते है वो सब एक साथ तस्वीर ले रहे है ! आइल ऑफ मैन में भारतीय दल !!

 

फ़ाइनल रैंकिंग !!

Rk.SNo NamesexFEDRtgClub/City TB1 Rpnwwew-weKrtg+/-
11GMCarlsen MagnusNOR28277,5290397,56,361,141011,4
24GMAnand ViswanathanIND27947,02806976,840,16101,6
5GMNakamura HikaruUSA27817,02831976,430,57105,7
42GMKramnik VladimirRUS28036,5266096,57,34-0,8410-8,4
3GMCaruana FabianoUSA27996,5283196,56,040,46104,6
6GMAdams MichaelENG27386,5271996,56,270,23102,3
8GMEljanov PavelUKR27346,5274996,56,170,33103,3
12GMVidit Santosh GujrathiIND27026,5276496,55,680,82108,2
16GMSutovsky EmilISR26836,5271296,55,920,58105,8
19GMRapport RichardHUN26756,52732865,400,60106,0
31GMShirov AlexeiLAT26306,5270396,55,181,321013,2
55GMSwapnil S. DhopadeIND25326,5276896,53,652,851028,5
1315GMRodshtein MaximISR26956,02616966,48-0,4810-4,8
17GMLeko PeterHUN26796,02646966,35-0,3510-3,5
18GMKasimdzhanov RustamUZB26766,02707965,510,49104,9
20GMMovsesian SergeiARM26716,02622966,45-0,4510-4,5

 

शतरंज के हर पहलू को नजदीक से समझने के लिए हमारे यू ट्यूब चैनल से जुड़े  

 

सभी खबरे हिन्दी में पढ़ने के लिए हिन्दी पेज देखे 

 

आपका दोस्त 

निकलेश जैन