FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

टाटा स्टील रैपिड :अर्जुन - निहाल की शानदार शुरुआत

by Niklesh Jain - 29/11/2022

भारत में होने वाले सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट इस बार महिला और पुरुष दोनों वर्गो में खेला जा रहा है जिसमें पाँच पुरुष और पाँच महिला खिलाड़ी जबकि इतने ही  विदेशी दिग्गज खिलाड़ियों के बीच आज रैपिड के मुक़ाबले शुरू हो गए । 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन इस टूर्नामेंट में पहले दिन 3 राउंड के बाद पुरुष वर्ग में अजरबैजान के ममेद्यारोव और महिला वर्ग में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें अपने तीनों मुक़ाबले जीतकर एकल बढ़त कायम कर ली है । पुरुष वर्ग में भारत के युवा खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी और निहाल सरीन नें भी शानदार खेल दिखाया और 1 जीत और 2 ड्रॉ का परिणाम दर्ज करते हुए 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल किया है । अर्जुन नें विश्व रैपिड चैम्पियन उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक को मात दी तो निहाल की बड़ी जीत हमवतन विदित गुजराती के खिलाफ आई । अन्य खिलाड़ियों में भारत के डी गुकेश , उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव , ईरान के परहम और यूएसए के वेसली सो 1.5 अंको पर खेल रहे है । महिला वर्ग मे भारत को कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली की शुरुआत भी अच्छी रही और उन्होने 1 जीत दो ड्रॉ के साथ अच्छी शुरुआत की । पढे यह लेख 



टाटा स्टील रैपिड और ब्लिट्ज़ – अर्जुन और निहाल की शानदार शुरुआत

कोलकाता, भारत के सबसे प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट टाटा स्टील शतरंज के चौंथे संस्करण का आगाज हो गया है और हमेशा की तरह पहले तीन दिन रैपिड टूर्नामेंट खेला जाएगा । पहली बार यह टूर्नामेंट पुरुष के साथ साथ महिला वर्ग मे भी खेला जा रहा है ।

पहले दिन पुरुष वर्ग में अजरबैजान के दिग्गज खिलाड़ी शाखिरयार ममेद्यारोव नें लगातार तीन जीत दर्ज कर एकल बढ़त कायम कर ली है ,उन्होने भारत के डी गुकेश ,सेथुरमन और यूएसए के वेसली सो को पराजित किया ।

हालांकि भारत के अर्जुन एरिगासी और निहाल सरीन नें भी दो मुक़ाबले ड्रॉ खेलते हुए तो दो जीत दर्ज करते हुए अच्छी शुरुआत की और 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । अर्जुन नें विश्व रैपिड चैम्पियन उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक को पराजित किया जबकि हमवतन विदित गुजराती और डी गुकेश से बाजी ड्रॉ खेली

देखे इस जीत का विडियो विश्लेषण 

जबकि निहाल नें विदित को हराया और यूएसए के हिकारु नाकामुरा और अब्दुसत्तारोव से बाजी ड्रॉ खेली ।

देखे इस मैच का विश्लेषण 

गुकेश , अब्दुसत्तारोव ,ईरान के परहम मघसूदलू और वेसली सो 1.5 बनाकर खेल रहे है ।

Pairings/Results

Round 1 on 2022/11/29 at 1600 h
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.
112616
GMNihal Sarin½ - ½GMNakamura Hikaru
278910
222676
GMAbdusattorov Nodirbek0 - 1GMErigaisi Arjun
26289
332662
GMVidit Santosh Gujrathi½ - ½GMMaghsoodloo Parham
26568
442632
GMGukesh D0 - 1GMMamedyarov Shakhriyar
27477
552545
GMSethuraman S.P.½ - ½GMSo Wesley
27846
Round 2 on 2022/11/29 at 1700 h
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.
1102789
GMNakamura Hikaru0 - 1GMSo Wesley
27846
272747
GMMamedyarov Shakhriyar1 - 0GMSethuraman S.P.
25455
382656
GMMaghsoodloo Parham0 - 1GMGukesh D
26324
492628
GMErigaisi Arjun½ - ½GMVidit Santosh Gujrathi
26623
512616
GMNihal Sarin½ - ½GMAbdusattorov Nodirbek
26762
Round 3 on 2022/11/29 at 1800 h
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.
122676
GMAbdusattorov Nodirbek1 - 0GMNakamura Hikaru
278910
232662
GMVidit Santosh Gujrathi0 - 1GMNihal Sarin
26161
342632
GMGukesh D½ - ½GMErigaisi Arjun
26289
452545
GMSethuraman S.P.0 - 1GMMaghsoodloo Parham
26568
562784
GMSo Wesley0 - 1GMMamedyarov Shakhriyar
27477

Rank after Round 3

Rk.SNo NameRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
17
GMMamedyarov Shakhriyar2747303,5032
29
GMErigaisi Arjun2628202,7511
31
GMNihal Sarin2616202,0011
44
GMGukesh D26321,502,5011
52
GMAbdusattorov Nodirbek26761,501,5010
68
GMMaghsoodloo Parham26561,501,0011
76
GMSo Wesley27841,500,7511
83
GMVidit Santosh Gujrathi2662101,7500
910
GMNakamura Hikaru27890,501,0000
105
GMSethuraman S.P.25450,500,7500

महिला वर्ग में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे लगातार 3 जीत के साथ एकल बढ़त पर चल रही है

जबकि भारत की भारत की कोनेरु हम्पी नें एना मुजयचूक को पराजित कर शानदार शुरुआत की ओर उसके बाद दो मुक़ाबले एना ऊषेनिना और मारिया मुजयचूक से ड्रॉ खेले 

माँ बनने के नाद खेल में वापस लौटी हरिका द्रोणावल्ली नें भी शानदार वापसी की और उक्रेन की मारिया मुजयचूक और एना ऊषेनिना के साथ वह 2 अंक बनाकर खेल रही है ।

Rank after Round 3

Rk.SNo NameRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
18
GMDzagnidze Nana2475302,0032
210
GMKoneru Humpy2474203,0011
32
GMMuzychuk Mariya2476202,5010
46
GMUshenina Anna2371202,0011
57
GMHarika Dronavalli2475201,7510
64
IMVaishali Rameshbabu23511,502,0010
71
GMMuzychuk Anna2458101,2500
89
WGMVantika Agrawal2262100,5010
93
WIMSavitha Shri B23110,500,5000
105
IMKiolbasa Oliwia2304000,0000





Contact Us