नेपोमनियची और गोरयाचकिना बने रूस चैम्पियन
विश्व शतरंज मे रूस का दबदबा आज भी ज्यादा माना जाता है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की वर्तमान मे दुनिया के 37 खिलाड़ी 2700 ज्यादा रेटिंग के है जिसमें से 10 खिलाड़ी अकेले रूस के है, ऐसे मे जब इनके बीच राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित हो तो ऐसे मे यह एक सुपर ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट बन जाता है । कोविड काल के बाद भी रूस मे ऑन द बोर्ड शतरंज की वापसी का गवाह बनी रूस की राष्ट्रीय चैंपियनशिप जिसे जीता विश्व नंबर 4 पुरुष खिलाड़ी ग्रांड मास्टर इयान नेपोंनियची और विश्व नंबर 3 महिला खिलाड़ी अलक्सन्द्रा गोरयाचकिना नें । पढे यह लेख
इयान नेपोंनियची और गोरयाचकिना नें जीती रूस शतरंज चैंपियनशिप
दुनिया की नंबर एक रैंक टीम रूस की राष्ट्रीय चैंपियनशिप भी अपने आप मे एक सुपर ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट होता है और कोरोना के आने के बाद यह पहला मौका था जब ऑन द बोर्ड शतरंज की वापसी रूस की राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे हुई । पुरुष वर्ग मे विश्व नंबर 4 ग्रांड मास्टर इयान नेपोंनियची और महिला वर्ग मे विश्व नंबर 3 आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें खिताब अपने नाम किया ।
पुरुष वर्ग मे 11 राउंड खेलकर 7.5 अंक बनाकर इयान नेपोंनियची पहले स्थान पर रहे जबकि पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर सेरगी कार्याकिन 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों मे 6.5 अब्क बनाकर व्लादिमीर फेडोसीव तीसरे तो पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन डेनियल डुबोव चौंथे स्थान पर रहे । 6 अंक बनाकर व्लादिस्लाव अर्टेमिव पांचवे तो मकसीम चिगेव छठे स्थान पर रहे ।
देखे सभी मुक़ाबले
महिला खिलाड़ियों की बार करे तो अलेक्ज़ेंड्रा गोरयाचकिना नें टाईब्रेक मे पहला स्थान हासिल किया लेकिन उन्हे विश्व जूनियर चैम्पियन पोलिना शुवलोवा नें जोरदार टक्कर दी, दोनों नें 11 राउंड मे 8 अंक बनाए पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर गोरयाचकिना विजेता रही
जबकि पोलिना को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक 6.5 अंक बनाकर तीसरे ,मरीना गुसेवा चोंथे , अलिना काशलिनस्कया पांचवें तो लेया गुरिफुल्लिना छठे स्थान पर रही ।
देखे सभी मुक़ाबले