chessbase india logo

लंदन क्लासिक R6 :बच गए कार्लसन,आनंद ने खेला ड्रॉ

by Niklesh Jain - 09/12/2017

लंदन चैस क्लासिक का छठा राउंड वैसे तो सिर्फ एक जीत और चार ड्रॉ लेकर आया । रूस के इयान नेपोमनियची नें मेजबान इंग्लैंड के माइकल एडम्स को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की पर इस जीत से ज्यादा चर्चे रहे नार्वे के मौजूदा विश्व चैंपियन मेगनस कार्लसन और उनके पुराने प्रतिद्वंदी  अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के बीच ड्रॉ हुए मैच की जहां एक बार फिर नाकामुरा अपनी भावनाओ पर काबू नहीं रख पाये और लगभग जीत चुकी बाजी में गलत चाल चलकर कार्लसन को वापसी का मौका दे दिया ,खास बात यह है की कार्लसन के खिलाफ नाकामुरा के साथ पहले भी यह कई बार हो चुका है जब कार्लसन के खिलाफ लगभग जीती बाजी को अपनी विजय में नहीं बदल पाये है । आज भारत के विश्वानाथन आनंद नें रूस के सेरजी कर्जाकिन से मैच ड्रॉ खेला । हालांकि देखा जाये तो अंको के कम फासले की वजह से दो  बड़ी जीत आनंद को वापस खिताब का दावेदार बना सकती है । पढे यह लेख 

  

 ( All  Pictures: Lennart Ootes )

लंदन ,इंग्लैंड (निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर के हिस्से लंदन क्लासिक शतरंज के छठे राउंड मे भारत के विश्वनाथन आनंद नें रूस के सेरजी कर्जाकिन से ड्रॉ खेलते हुए छह मैच में अपना पांचवा मैच ड्रॉ खेला और क्यूंकी खिलाड़ियों के बीच अंको का फासला बहुत ज्यादा नहीं है अगर आनंद अगले तीन मैच में से एक भी बड़ी जीत दर्ज करते है तो वह अब भी शीर्ष में जगह बना सकते है । आज आनंद नें इंग्लिश ओपनिंग में एक अच्छी पकड़ बनाई थी

और ऐसा लगा की शायद वह दबाव बनाकर जीतने के लिए जा सकते है पर पिछले मैच में हुए गलत आकलन से नुकसान के बाद उन्होने आज सुरक्षित खेलना बेहतर समझा और मैच मात्र 19 चालों में बराबरी पर समाप्त हुआ । 

वही आज की एकमात्र जीत रूस के युवा खिलाड़ी इयान नेपोमनियची नें दर्ज की उन्होने दिग्गज और अनुभवी इंग्लैंड के माइकल एडम्स को हार का स्वाद चखाया दरअसल सिसिलियन नजडोर्फ  में हुए इस मुक़ाबले में शुरुआत से माइकल ही बेहतर स्थिति में थे और वजीर के तरफ के उनके प्यादे उन्हे अच्छी बढ़त दे रहे थे पर लगातार कुछ गलत चालों से पहले तो उन्होने अपने प्यादे गवाए और फिर लगभग ड्रॉ एंडगेम में वह अपने हाथी और राजा का सही इस्तेमाल नहीं कर सके और 86 चालों तक चले इस मुक़ाबले में उन्हे हार का सामना करना पड़ा । 

सबसे ज्यादा चर्चे रहे मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के  मेगनस कार्लसन और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के बीच हुए मुक़ाबले के जहां नाकामुरा एक मोहरा  अधिक होने के बाद भी जीत नहीं दर्ज कर सके और बेहद ही उनकी अंत समय में की गयी एक गलत चाल से कार्लसन को जीवनदान मिल गया 

दरअसल स्कॉच ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में शुरुआती 12 चालों के बाद कार्लसन ही बेहतर स्थिति में नजर आ रहे थे और इसका कारण था उनके राजा की अच्छी स्थिति जबकि नाकामुरा के राजा की खराब स्थिति पर इसी बात का फायदा उठाने में कार्लसन कुछ यूं उलझे की 24 चालों के आते आते नाकामुरा ने खेल में बढ़त बना ली

और उनके पास एक अतिरिक्त घोड़े की बढ़त आ गयी हालांकि कार्लसन के पास तीन प्यादो की बढ़त थी पर धीरे उनके प्यादे कमजोर पड़ने लगे और नाकामुरा नें शानदार खेल दिखाते हुए अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी पर खेल की 59 चाल में हाथी की एक गलत चाल नें कार्लसन की खेल में वापसी करा दी और 73 चालों में मैच बराबरी पर समाप्त हुआ 


क्या आप सफ़ेद की ओर से जीत खोज सकते है ?

अन्य मुकाबलो में अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें अमेरिका के वेसली सो  से और अमेरिका के फेबियानों कारुआना नें फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव से ड्रॉ खेला ।

 

छह राउंड के बाद कारुआना  4 अंक के साथ पहले ,नेपोमनियची 3.5 अंक के साथ दूसरे ,अरोनियन ,कार्लसन ,सो ,मेक्सिम ,और नाकामुरा 3 अंक के साथ सयुंक्त तीसरे और आनंद ,कर्जाकिन और एडम्स 2.5 अंक पर खेल रहे है ।

राउंड 6 विडियो 

Commentary by GM Yasser Seirawan, WGM Jennifer Shahade and GM Cristian Chirila, with GM Maurice Ashley reporting from London | Source: Saint Louis Chess Club on YouTube

 

 

 

 

 

 


Contact Us