chessbase india logo

ताशकंत इंटरनेशनल : निहाल खिताब के करीब

by Niklesh Jain - 28/03/2025

उज्बेकिस्तान के इतिहासिक शहर ताशकंत में चल रहे ताशकंत ओपन , अगजमोव मेमोरियल शतरंज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है और भारतीय प्रशंसको की नजरे इस समय लगी हुई है ग्रांड मास्टर निहाल सरीन पर जो एक बार फिर 2700 रेटिंग को पार करने के बेहद करीब पहुँच गए है । निहाल फिलहाल 9 राउंड के बाद अपराजित रहते हुए 7.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है और अब उनका सामना है आखिरी राउंड में मेजबान देश उज्बेकिस्तान के वोखिदोव शमसीदीन से , नौवे राउंड में निहाल नें अपने शानदार एंडगेम का परिचय देते हुए लगभग ड्रॉ लग रहे घोड़े के एंडगेम में सिंगापुर के टिन जिंगायों  को पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । भारत के अभिमन्यु पौराणिक , हंगरी के सनन सुज्गिरोव और उज्बेकिस्तान के वोखिदोव शमसीदीन फिलहाल 7 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । पढे यह लेख  Photo : Uzchess

 

ताशकंत इंटरनेशनल शतरंज : टिन को हराकर निहाल खिताब के करीब 

ताशकंत, उज़्बेक्सितान । 18वें ताशकंत इंटरनेशनल शतरंज के बेहद महत्वपूर्ण नौवे राउंड में टॉप सीड भारत के निहाल सरीन नें एक बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए अंतिम राउंड के ठीक पहले टूर्नामेंट में एकल बढ़त कायम कर ली है , सफ़ेद मोहरो से खेल रहे निहाल सरीन के सामने आज थे सिंगापूर के युवा और बेहद प्रतिभाशाली टिन जिंगायों 

निहाल नें जुकार्टोट ओपनिंग खेलते हुए उन्हे चौंकाने की कोशिश की पर टिन नें लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच खेल को बराबर बनाए रखा और अंत में जब सिर्फ घोड़े और प्यादे ही बोर्ड पर बचे लगा खेल ड्रॉ हो जाएगा तभी निहाल नें अपने राजा और घोड़े से बढ़िया खेल दिखाया और 49 चालों में बाजी अपने नाम कर ली ।

इस जीत के बाद निहाल अब 7.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है और कल उनका सामना होगा मेजबान उज्बेकिस्तान के वोखिदोव शम्सइद्दीन से और अगर निहाल कल बाजी जीतते है तो ना सिर्फ वह खिताब जीतेंगे बल्कि वह 2700 के जादुई आंकड़ें को पार करने के बेहद करीब पहुँच जाएँगे ।

दूसरे बोर्ड पर भारत के अभिमन्यु पौराणिक और हंगरी के सनन सुज्गिरोव नें अंक बांटा और अब वह वोखिदोव के साथ 7 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । 

Rank after Round 9

Rk.SNo NameTypFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 w-weKrtg+/-
11
GMNihal, SarinIND26877,547,550,50627080,73107,3
26
GMSjugirov, SananHUN2631749530627161,101011
35
GMPuranik, AbhimanyuIND2636748,552,50526470,32103,2
42
GMVokhidov, ShamsiddinUZB2670740,544,5052547-0,6910-6,9
510
GMNesterov, ArseniyFID25936,548,552,5042555-0,3710-3,7
69
GMTin, JingyaoSGP25976,547,552,50626140,49104,9
73
GMIndjic, AleksandarSRB26516,54751042582-0,5010-5
812
GMAditya, MittalU20IND25506,54749,50425750,44104,4
934
IMBegmuratov, KhumoyunU16UZB24306,546,550,50426422,681026,8
107
GMNarayanan, S LIND26226,544,548,5052571-0,3110-3,1

विडियो : 




Contact Us