
विश्व शतरंज रैंकिंग : अर्जुन , गुकेश शीर्ष 10 में , पहली बार चार भारतीय महिलाएं शीर्ष 15 में
01/09/2024 -विश्व शतरंज ओलंपियाड शुरू होने में बस थोड़ा सा समय बाकी है और खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रेटिंग से मिलकर ही टीम की वरीयता और उनका संतुलन बनता और बिगड़ता है , आज एक सितंबर को विश्व शतरंज संघ नें फीडे रेटिंग जारी कर दी है और एक बार फिर विश्व रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है , पुरुष वर्ग में शीर्ष 15 में चार तो महिला वर्ग में भी शीर्ष 15 में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल है , अर्जुन और गुकेश पुरुष वर्ग में तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी शीर्ष 10 में बनी हुई है , दिव्या देशमुख दुनिया की नंबर एक जूनियर बालिका खिलाड़ी बनी हुई है । पढे यह लेख और जाने गुकेश और डिंग लीरेन में रेटिंग का अंतर कितना बढ़ा है ।