एशियन गेम्स : भारतीय महिला टीम नें बनाई बढ़त
02/10/2023 -एशियन गेम्स में भले ही व्यक्तिगत मुकाबलों में भारत दुर्भाग्यवश कोई पदक नहीं जीत सका पर टीम मुकाबलों में भारतीय टीम फिलहाल बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है । महिला और पुरुष दोनों ही वर्गो में टीम नें अब तक संतुलित और मजबूत खेल दिखाया है । कल एशियन गेम्स के तीसरे दिन महिला टीम नें एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज करते हुए इन्डोनेशिया को 3.5-0.5 के एकतरफा मुक़ाबले में मात देते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । वहीं पुरुष वर्ग में भारतीय टीम नें कजाकिस्तान को 3-1 से पराजित करते हुए अंक तालिका में दूसरा स्थान बना लिया है । पुरुष वर्ग में ईरान नें मजबूत चीन को मात देते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की और एकल बढ़त बनाई हुई है , अभी भारत को ईरान से खेलना बाकी है । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले