विश्व रैपिड 2023 : अर्जुन और विदित नें सम्हाला मोर्चा
27/12/2023 -आखिरकार वर्ष 2023 के आखिरी सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का आगाज हो गया , फीडे विश्व रैपिड का आरंभ पहले दिन पुरुष वर्ग में पाँच राउंड से हुआ जिसके बाद वर्तमान विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन , चीन के यू यांगयी , बुल्गारिया के इवान चेपारीनोव के साथ भारत के विदित गुजराती और अर्जुन एरिगासी भी 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है , फीडे ग्रांड स्विस के बाद लगातार विदित का शानदार प्रदर्शन जारी है तो अर्जुन फीडे कैंडिडैट पहुँचने की अपनी आखिरी उम्मीद के लिए पूरा ज़ोर लगाते नजर आ रहे है । खैर कई शानदार मुकाबलों के अलावा पहले दिन यान नेपोमनिशी का कार्लसन के लिए दिया गया बयान भी सुर्खियों में रहा । पढे यह लेख फोटो चेसबेस इंडिया और फीडे